आज हम शेयर मार्केट मैं इन्वेस्ट कैसे करें? (share market Mein invest kaise Karen ) और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें? (share market me trading kaise kare ) , ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे? ( online share kaise kharide ) , शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?, किस कंपनी के शेयर खरीदे ? एक नए बिगनर को शेयर मार्केट में कहां पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए? (how to learn share market hindi basic )
आज हम इन सब क्वेश्चन के ऊपर बात करेंगे और जानेंगे की शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करत है? यदि इसकी बेसिक की बात करें तो यहां पर हमने शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हिंदी में आप को समझाइए आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें
यदि हम बात करें अपने भारत देश की तो भारत में कुल 4 परसेंट लोग ही शेयर मार्केट के अंदर अपना पैसा लगाते हैं और यदि
हम बात करें अमेरिका की तो वहां पर 50% लोग अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाते हैं तो यह एक बहुत बड़ी समझने वाली बात है हमारे यहां लोग यह समझते हैं कि शेयर मार्केट एक जुआ है जो कि एक गलत विचारधारा है
लोगों को यह समझना होगा कि यदि आप शेयर मार्केट में बिना किसी ज्ञान के बिना किसी नॉलेज के बिना किसी रिसर्च के कहीं पर भी पैसा लगाते हो तो है पैसा आपके लिए नुकसान ही है इसलिए हमेशा शेयर मार्केट में बिना रिसर्च और नॉलेज के इन्वेस्ट ना करें|
इसे भी पढ़े – Best Earning Apps for 2020
शेयर क्या है?
शेयर को हम अपनी हिंदी भाषा में समझते हैं जब एक बड़ी कंपनी शुरू होती है तो उसको चलाने के लिए एक बड़ी कुंजी की आवश्यकता होती है इतनी बड़ी कुंजी जमा करना एक कठिन कार्य होता है
इसको हम एक एग्जांपल लेकर उससे समझते हैं कि शेयर क्या है जैसे मान लेते हैं
कोई एक्स नाम की कंपनी है और उसको टोटल 1 करोड रूपया की आवश्यकता है जिसमें से उसके पास ₹4000000 फिलहाल में हैं और उसे ₹600000 और चाहिए उस कंपनी को चलाने के लिए तो वह कंपनी का मालिक अपने अनुसार कंपनी की शेयर फेस वैल्यू को मार्केट में या पब्लिक सेक्टर में लेकर आएगा
जनरली कंपनी की शेयर फेस वैल्यू ₹10 पर शेयर होती है तो यह अब इन शेर को पब्लिक या कोई भी खरीद सकता है तो यहां पर उस कंपनी के मालिक ने अपनी कंपनी के शेर को कंपनी को छोटे शो में डिवाइड कर दिया यह कंपनी के शेयर हैं| और
जो लोग उन शेयर को खरीदते हैं उनको शेयर होल्डर कहते हैं जब कंपनी प्रॉफिट कम आती है तो कुछ कंपनी की वैल्यू बढ़ती है जिससे कि जिन शेयर होल्डर में किस कंपनी के शेयर खरीदे हैं तो उनको भी प्रॉफिट होता है तो इनडायरेक्टली यह शेरहोल्डर इस कंपनी के मालिक भी होते हैं|
इस तरह से सभी कंपनियां अपने-अपने शेयर लाती है और इस पूरी मार्केट को शेयर मार्केट कहते हैं|
शेयर कितने प्रकार के होते है?
शेयर मार्केट में शेयर के अलग-अलग प्रकार होते हैं जिसमें से कुछ बहुत ज्यादा प्रचलित प्रकार यहां पर बताए जा रहे हैं जैसे कि
इक्विटी शेयर (Equity Shares)
प्रेफेरेंस शेयर (Preference Shares)
डीफ्फेरेड शेयर (Deferred Shares)
बोनस शेयर (Bonus Shares)
यह चार मुख्य रूप से शेयर मार्केट के शेर प्रकार हैं|
इसे भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
शेयर मार्केट को हम समझते हैं कि यह काम कैसे करता है इसको हम एक करंट का उदाहरण लेकर समझते हैं आजकल आपने प्याज के बढ़ते दाम देखे होंगे यह क्यों है जब किसी प्रोडक्ट की कमी होती है मार्केट में तो उस प्रोडक्ट की वैल्यू यानी कि प्राइस बढ़ जाता है
और
यदि वह प्रोडक्ट मार्केट में बहुत ज्यादा आता है तो उस प्रोडक्ट का प्राइस घट जाता है ऐसा ही शेयर मार्केट में भी होता है
यदि आप
किसी प्रोडक्ट को बहुत ज्यादा मात्रा में बेचते हो या फिर बहुत सारी कंपनियां एक ही प्रोडक्ट को बेचे तो उससे उन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट का प्राइस कम रखना होगा और
यदि उसी प्रोडक्ट को एक कंपनी बेचे तो वह कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने हिसाब से प्राइज को सेट करके बीत सकती है शेयर मार्केट डिमांड एंड सप्लाई इसी पर काम करती है इसको हम एक सीधी सी बात में समझे तो
यदि किसी प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होगी तो उसका रेट भी ज्यादा होगा यदि किसी प्रोडक्ट की डिमांड कम होगी तो उसका रेट भी कम होगा यहां पर ध्यान में रखने वाली बात यह है की प्रोडक्ट ज्यादा है या कम है जैसा कि
मैंने आपको ऊपर उदाहरण पर बताया है| शेयर मार्केट में 2 सबसे बड़ी एक तरह से हम बोल सकते हैं शेयर मार्केट की सब्जी मंडी है वह एनएससी आरबीएसई है एनएससी का मतलब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएससी का मतलब मुंबई स्टॉक एक्सचेंज|
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में अभी 1700 के आसपास कंपनियां लिस्टेड है और यदि बात करें मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की तो वहां पर अभी फिलहाल 5400 कंपनियां लिस्टेड है यह आप मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 4 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो|
इसे भी पढ़े – Youtube se 2020 me पैसे कैसे कमाएं
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?
शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में कोई भी अंतर नहीं है शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ही चीज है बारिश को अलग-अलग ढंग से बोला जाता है तो
आप यह न समझे कि शेयर मार्केट कोई अलग मा और स्टॉक मार्केट कोई अलग मार्केट है यह दोनों एक ही मार्केट है बस इसको अलग-अलग ढंग से बोला जाता है|
शेयर मार्केट में अपना अकाउंट खोलने के लिए दो अकाउंट की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है
डिमैट अकाउंट ( Demate Account )
ट्रेडिंग अकाउंट ( Trading Account )
आप चाहो तो इन अकाउंट को अपने बैंक में भी खुलवा सकते हो लेकिन यहां पर समस्या यह आती है यदि आप अपने बैंक में इन अकाउंट को ओपन करते हो तो वह बैंक ऑफ से बहुत ज्यादा चार्ज करता है इसलिए आप इनको अब ऑनलाइन अपने मोबाइल पर ही खोल सकते हो जहां पर आपको सुनने चार्ज के साथ यह अकाउंट खोलने का मौका मिलता है
हम समस्या यह आती है कि कौनसा ब्रोकर सही है और कौन सा सही नहीं है तो मैं आपको यहां पर उनके बारे में बताता हूं
यहां पर सबसे पहला सवाल यह आता है कि कौनसा ब्रोकर हमें सेफ्टी प्रोवाइड करेगा यदि आप बड़े ब्रोकर के साथ जाएंगे तो यह गारंटी है कि वह आपको पूरी सेफ्टी प्रोवाइड करेगा इसलिए मैं आपको बड़े ब्रोकर जाने की सलाह देता हूं
जब आप डिमैट या ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको तीन तरह के चार देने होते हैं जोकि पहला होता है जो आपको देना होता है वह है अकाउंट ओपनिंग चार्ज जो कि आपको सिर्फ एक बार देना होता है और जो दूसरा चार्ज होता है
वह पूरे साल का मेंटेनेंस चार्ज होता है और जो तीसरा चार्ज होता है वह होता है ब्रोकरेज तो यह 3 तरह के चार्ज आपको देने होते हैं और मैं आपको बताऊंगा की कहां पर आपको इन पर छूट मिल सकती है
यदि आप डिस्काउंट ब्रोकरेज या कोई मोबाइल ऐप के थ्रू अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको किसी भी तरह की ब्रोकरेज नहीं देनी होती है यह एक पूरी तरह से फ्री होता है
बस आपको यहां पर टैक्स पे करना होता है जो आप लेनदेन करते हो उस पर यहां पर मैंने कुछ एप्स बताएं हैं आप डायरेक्ट अपना अकाउंट बना सकते हैं कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके उनके स्क्रीनशॉट मैंने नीचे आपको दिए हैं|
इसे भी पढ़े – Tik Tok App se पैसे कैसे कमाएं
बात करें शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगाने की तो यहां पर आप कई तरह से अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हो यहां पर मैंने आपको प्रकार बताए हैं शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के जैसे कि
इक्विटी ( Equity )
फ्यूचर ( Future )
इंटेक्स फ्यूचर ( Index Future )
कमोडिटी ( Commodity )
ऑप्शन ( Options )
फोरेक्स ( Forex )
आप इन 5 तरीकों से शेयर मार्केट में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो|
शेयर मार्केट में यदि आप नहीं जानते हो कि हमें कौन सा शेर लेना चाहिए और वह क्यों लेना चाहिए तुम्हें आपको इसके बारे में पूरे डिटेल में बताता हूं कि वैश्य क्यों और कैसे लेना चाहिए इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है वह बातें क्या है जानते हैं
यहां पर मैं आपको कुछ पॉइंट बता रहा हूं जिनका आपको ध्यान रखना होता है
जैसे कि आप किसी कंपनी का शेयर ले रही हो तो आपको यह देखना होता है कि मैं कंपनी स्टेबल है यानी कि उसकी ग्रोथ एक समान तरीके से चल रही है यावे कंपनी ग्रोथ कर रही है
यदि कोई कंपनी ग्रोथ नहीं कर रही है या में समान तरीके से चल रही है तो उस कंपनी का शेयर खरीदना नुकसानदायक हो सकता है आप उसी कंपनी का शेयर लें जो कंपनी करो कर रही है बात करते हैं नेक्स्ट पॉइंट की
जो सेकंड पॉइंट है वह है उस कंपनी के ऊपर कर्जा यह हम इसको यह भी बोल सकते हैं यदि उस कंपनी ने कहीं से कर्जा लिया है तो आपको उसका ध्यान रखना है
इस तरह की कंपनी में आपको इन्वेस्ट नहीं करना है यदि कंपनी पर जितना ज्यादा कम कर्जा होगा तो कंपनी इतने अच्छे तरीके से अपने प्रोडक्ट पर काम कर पाएगी मेरी कंपनी पर कर्जा ज्यादा है
तो वह ग्रोथ नहीं कर पाएगी इसलिए ऐसी कंपनी में पैसे को इन्वेस्ट करें जिस पर कर्जा बहुत कम हो या सुनने के बराबर कर जाओ जो अगला थर्ड पॉइंट है
वह यह है कि आपको कंपनी के ROE जांच ना होता है आपको यह जांच ना होता है की कंपनी जो शेयर होल्डर है उसको कितना रिटर्न लाकर देती है
यदि कंपनी अच्छा रिटर्न नहीं देती तो आप ऐसी कंपनी में अपने पैसे को निवेश ना करें क्योंकि यदि आपको अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा तो फिर उसने पैसा इन्वेस्ट करके क्या फायदा तो
इसलिए ऐसी कंपनियों से दूर रहें जो अच्छा रिटर्न नहीं देती
जो फोर्थ पॉइंट आता है मैं कंपनी का प्रोडक्ट है इसको एग्जांपल लेकर समझते हैं मांडू की कोई कंपनी एक प्रोडक्ट पर काम कर रही है और
उसकी कोई कंपटीशन कंपनी भी उसी प्रोडक्ट पर काम कर रही है तो यदि मैं कंपनी अच्छा प्रोडक्ट बनाती है तो आपको दोनों कंपनियों का प्रोडक्ट और उनका प्रचार यह देखना होता है
कि कौन सी कंपनी और कौन सी कंपनी पर नोट केस और उसका मैनेजमेंट अच्छा है आप उसी कंपनी के साथ में जाएं यह कुछ पॉइंट थे सही शेयर चुनने के मुझे उम्मीद है आप इन बातों का ध्यान रखेंगे|
इसे भी पढ़े – Best Cricket App Real Cash Jeeto
शेयर कब और क्यों खरीदना चाहिए?
शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर को खरीदने जा रहे हो तो आपको ध्यान यह रखना है उस कंपनी पर कोई कोर्ट केस या उसके ऊपर अभी कोई नोटिस वगैरा तो नहीं आने वाला है
यदि ऐसा कुछ होने वाला है तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि यदि आपने उस नोटिस से पहले यदि खरीद लिए और वह नोटिस उस कंपनी के हित में नहीं आया तो
उस कंपनी में उस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आ सकती है तो आप हमेशा कंपनी के शेयर जभी खरीदें जब वह कंपनी स्वतंत्र रूप से चल रही हो|

शेयर मार्केट में निवेश करने के पांच तरीके मैंने आपको बताए हैं जो कि बहुत ही प्रचलित हैं यदि आप शेयर मार्केट में दिन के दिन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो
आपको इक्विटी के साथ जाना चाहिए और यदि आप फ्यूचर में अपने शेर को बेचना चाहते हो तो आपको फ्यूचर के साथ जाना चाहिए इस तरह से कुल 5 महीने आपको शेयर में निवेश करने के ऑप्शंस बताए हैं
आप उन में से किसी एक को चुनकर उसके साथ आप जा सकते हैं और आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के पूरी जानकारी और उसका पोर्टफोलियो जरूर बनाएं|
यह मैंने आपको पहले ही बताया है कि आप शेयर मार्केट में मुख्य रूप से प्रचलित 5 तरीकों से निवेश कर सकते हो यह पांच तरीके मैंने आपको ऊपर बताए हैं
आप वहां पर पढ़ सकते हो कि आप किस किस तरीके से शेयर में या शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हो आपकी सुविधा के लिए मैं आपके लिए एक वीडियो भी यहां पर दिखा रहा हूं
जहां पर आप शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें इसके बारे में जान सकती हो यदि आपको कोई भी समस्या होती है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में करके पूछ सकते हो|
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए यदि आपको इसके बारे में पता है तो भी आपको यह पढ़ना जरूर चाहिए की शेयर मार्केट हमें किस प्रकार से पैसे कमाने में मदद करती है इसको एक एग्जांपल लेकर समझते हैं
जब आप किसी एक कंपनी के शेयर को खरीदते हो मान लेते हैं आपने ₹500 लगाए और आपको उस कंपनी के 50 शेयर मिले यहां पर शेयर की वैल्यू ₹10 है और
आपने यह शेयर फ्यूचर के लिए खरीदे हैं तो 5 साल बाद यानी कि आपने यह शेयर 5 साल तक अपने पास रखें तो 5 साल बाद जब उस कंपनी के शेयर बढ़ जाएंगे
यानी कि उस कंपनी के शेयर का प्राइस ₹10 से बढ़कर ₹100 पर पहुंच गया तो उससे आपको प्रॉफिट होगा जब आप उस कंपनी के शेयर को भेजोगे यहां पर आपको इस हिसाब से जो टोटल प्रॉफिट हुआ
वह 5000 का हुआ यानी कि आप 50 ईयर जब भेजोगे जो आपने 5 साल पहले खरीदे थे तो उस पर आपको टोटल ₹5000 का प्रॉफिट हुआ तो इस तरह से आप शेयर मार्केट में पैसा कमाते हो|
शेयर खरीदने से क्या लाभ व हानि है?
शेयर मार्केट में किस तरह से आप प्रॉफिट /लाभ और लॉस /हानी कमाते हो यह जानने के लिए आप इसे पूरा पढ़ें जब आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी के शेयर खरीदते हो तो
आपको सबसे पहले उस कंपनी की पूरी रिसर्च करनी होती है जैसे कि मैंने आपको बताया है जब आप इस कंपनी के शेयर को अपने पास कुछ समय के लिए होल्ड करके रखते हो और
जब कंपनी अच्छा काम करती है या कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा सेल होता है तो कंपनी प्रॉफिट कम आती है और उस कंपनी के शेयर की वैल्यू बढ़ती है
जिससे कि जो आपने उस कंपनी के शेयर खरीदे हैं उनकी भी वैल्यू बढ़ जाती है जब आप इनको भेजोगे कुछ टाइम बाद तो आपको प्रॉफिट होगा
यदि आप उस कंपनी के बारे में रिसर्च नहीं करते हो और किसी के कहने पर कंपनी के शेयर खरीदे टी हो तो आपको लॉस हो सकता है
इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की पूरी रिसर्च कर ले और रिसर्च करने के बाद ही उस कंपनी के शेयर खरीदे|
इसे भी पढ़े – Helo App se Paise Kamao Ghar bethe
यदि आपको हमारी यह पोस्ट शेयर मार्केट के ऊपर पसंद आई हो या आपको यहां से कोई नॉलेज मिली हो तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और
ऑनलाइन से पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में और अधिक जानने के लिए नीचे कुछ लिंक दी है जहां से आप या जान सकते हो कि आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कैसे कमा सकते हो